…Phir se !!


यादों को पीछे छोड़ …फिर से यादो को बनाना….
आसान नही।।

आसान नही कुछ भी भूल पाना …
पर हम भूल के आगे बढ़ते है !!

जानते है आसान नही …
पर फिर भी भूलने की कोशिश…हर बार करते है ।

ज़िन्दगी तेरा सच यही है…जानते है…
तू आसान नही !!

जब तक है बस यही है …
वरना याद है …और हम कुछ भी नही।।

कुछ नहीं तो भी क्या …थोड़ा ही सही …
किसी के दिल को छू लो …
किसी के आंसू पोछ दो…
किसी को बस सुन लो …

थोड़ा ही सही…

किसी की बातों को बस यूही मान लो…
कभी नाराज़ हो तो कभी मना लो।।

पता नही…

कब तक है…और ये साँसे कब तक …
जब तक है थोड़ा ही सही …
साथ दे दो और ज़िन्दगी निभा लो !!

जब रहेंगे नही… याद साथ देगी !!

जब तक है …थोड़ा साथ निभा लो …
न जाने ये भूलने की कोशिश में …हम याद में कब कैद हो गये ???
अपनी खामोशी में न जाने कितने लम्हे यूही गवा गये ।।

चलो चलते है फिर से यादो को बनाते है….
यादों को पीछे छोड़ …नई यादें को पंख देते है …

……फिर से कहानी बनाते है !!

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s