Khud Se Baatein !!


जैसे सासें आती जाती है….
वैसे तुम भी ख़यालों में आते जाते रहते हो।।

जैसे खूशबू हर बार अपनी ओर खींचती है….
वैसे मुस्कराहट तुम्हारी तरफ खींचती है।।

जैसे बादल हर बार कुछ नया सा दिखता है….
वैसे  तुम्हारा प्यार हर बार कुछ नया होता है।।

जैसे प्यार भी है और प्यार ना करने की जिद….
वैसे ही यादों को दिल में रखने की जिद हमारी है।।

जिंदगी ना जाने कितनी है !!
ये सोच के बिताने से अच्छा है….
कुछ इज़हार करके बता दें !!

यू तो बहुत कुछ कहना है…
पर आज सिर्फ तुम्हें सुनना है !!

जानते हैं तुम खामोशी को समझते हो ….
पर प्यार तुमसे प्यार की बातें सुनना चाहता है !!

क्या कहें ….आज कुछ कहना नहीं है….
सिर्फ तुम्हें सुनना है !!

इस तलाश में बैठे हैं …के अब ये इंतजार खत्म हो…
तुम मेरे पास ….मुझमे कहीं  गुम हो …
तुम मेरी बाहों में… सिर्फ मेरे हो !!!!
हमारी दुनिया में हम हो !!

आज कुछ मांगना नहीं हमसे….बस कुछ कह देना…
सम्भाल के रखने का वादा है…
जिस तरह तुम्हारी यादों को दिल में रखा है !!

ख्वाब टुटे ही सही …ख्वाब अपने है ….
जैसे यादें अपनी है …और जज़बात अपने हैं !!
दिल टूटा ही सही …दर्द तो अपना है …
कोई शिकायत नहीं ….

ना जाने जिंदगी कितनी है
खुद से बातें जरूरी है !!

Kyuki Tum Ho Maa !!


एक एहसास
एक उम्मीद
एक अपनापन
एक ताकत
एक हिम्मत
एक  संयम
एक मुस्कराहट
एक खिलखिलाहट
एक सुकून
तुम सब कुछ ।। तुम  प्रकृति।।
तुम माँ हो ।।

तुम्हारे कारण हम है
तुमसे हर सुख और दुख जुड़ा है ।।

तुम्हारे बिना हम क्या करते ?

तुम्हारे बिना सब कुछ अधूरा  होता….
तुमने हर बार हमारा साथ दिया….
हर बार साथ देने का वादा किया…
कहीं अगर कुछ गलत भी किया…
तो तुमने साथ नहीं छोड़ा
ये भरोसा दिया….साथ हूँ !!

आसान नहीं है माँ होना  !!

बड़ा मुश्किल है खुद को भूल के बच्चों के बारे में सोचना…
हर कदम पर बच्चों का साथ देना।।

पर तुमने हर बार किया…
और हर बार खुद को हमारे बाद रखा…

आसान कुछ भी नहीं था…
पर हाँ हर बार हस्ते हुए सब कुछ किया…
और हमे सब कुछ खूबसूरती से सिखाया !!

बड़ा आराम  सा है ….
क्युकि तुम हो माँ!!

आशिर्वाद तेरा बना रहे …
और इससे ज्यादा क्या मांगू…

जिंदगी को तेरे सीख से ख़ूबसूरत बना लेंगे …
तेरे आशिर्वाद से सब सीखा जो ,उससे खुद को माँ के रूप मे ढाल लेंगे….

उम्मीद है तुम्हारी तरह हम भी हर कर्म माँ का निभा लेंगे !!!

Everyday is Mothers Day :) Cheers to Motherhood !!

ReplyForward

…Phir se !!


यादों को पीछे छोड़ …फिर से यादो को बनाना….
आसान नही।।

आसान नही कुछ भी भूल पाना …
पर हम भूल के आगे बढ़ते है !!

जानते है आसान नही …
पर फिर भी भूलने की कोशिश…हर बार करते है ।

ज़िन्दगी तेरा सच यही है…जानते है…
तू आसान नही !!

जब तक है बस यही है …
वरना याद है …और हम कुछ भी नही।।

कुछ नहीं तो भी क्या …थोड़ा ही सही …
किसी के दिल को छू लो …
किसी के आंसू पोछ दो…
किसी को बस सुन लो …

थोड़ा ही सही…

किसी की बातों को बस यूही मान लो…
कभी नाराज़ हो तो कभी मना लो।।

पता नही…

कब तक है…और ये साँसे कब तक …
जब तक है थोड़ा ही सही …
साथ दे दो और ज़िन्दगी निभा लो !!

जब रहेंगे नही… याद साथ देगी !!

जब तक है …थोड़ा साथ निभा लो …
न जाने ये भूलने की कोशिश में …हम याद में कब कैद हो गये ???
अपनी खामोशी में न जाने कितने लम्हे यूही गवा गये ।।

चलो चलते है फिर से यादो को बनाते है….
यादों को पीछे छोड़ …नई यादें को पंख देते है …

……फिर से कहानी बनाते है !!

Shart Nahi Hai !!


जो करो मंज़ूर है….जो भी कहो मंज़ूर है…
दिल दिया था तो शर्त नहीं थी …आज भी कोई शर्त नहीं है !!


पाने की ज़िद कभी थी नहीं…तो खोने का गम कैसा ?
तुम्हे अपना कहते रहे…और इस दिल से कुछ कहा नही !!

खोना क्या और पाना क्या….तेरे साथ हम बस ऐसे ही रहते है…
तुम खुश रहो …ऐसा बस दुआओं में कहते है !!

चाहत ऐसी कभी ज्यादा की थी नहीं…
बस तेरे दिल में रह लेते है !

क्या कहना है…उन सन्नाटो से ??
कुछ भी कहने की अब ज़रूरत नहीं !!

आते जाते ज़िन्दगी बहुत कुछ सीखा रही है…
तुम्हे हर बार प्यार के रंगों से मिला रही है !!

तुम्हे कबूल हो के नही ?
तेरे सपनों से हम गुज़रा करते है…
तेरे पास हर बार कुछ नयी सी हम दिखते है !!

अच्छी लगती है ये ज़िन्दगी !!
कहानी नई – नई हर रोज़ कहती है ये ज़िन्दगी …

ज़िन्दगी तुम जो भी कहो मंज़ूर है !!
बस एक गुजारिश है…


कोई शर्त नहीं है …चलो ना…आज मे ही रह लेते है !!


Bandhan – Apni Jaan hai !!


वो प्यार…वो शरारते…वो बचपन…वो लड़कपन…
बस यादें ही तो है !!

एक भरोसा …साथ है हम …
एक ऐसा प्यार …हर बार साथ देंगे हम !!

कभी चुपके से छुप जाना…और ढूंढे जाने का इंतज़ार करना …
कभी बस रोकर बात मना लेना…बचपन कितना खूबसूरत था !!

कुछ ऐसा ही है बहन और भाई का प्यार …
!!

ये रिश्तों को मजबूत करता रहा है…
ये भरोसा ही तो है, जो हमें जोड़े रखा है !!

क्या हुआ कभी जो रूठ गए…
ये भरोसा तो है दिल में हमेशा रेहेगे हम !!

वक़्त बचपन से जवानी तक…और अब उम्र के दूसरे छोर पर…
कितना कुछ बदला है …पर भरोसा …वैसे ही हम सब में बसता है !!


हम सब ज़िन्दगी की भाग दौड़ में न जाने कितने थकने लगे है…
पर जब बात इस बंधन की होती है …तो खूबसूरत और अपनी सी लगती है!!

ठहराव अच्छा लगता है …उस वक़्त में रहना अच्छा लगता है…
फिर से उस वक़्त को याद करना…और जीना अच्छा लगता है ।।

ज़िन्दगी रहे या नहीं …पर साथ रहेंगे…ये भरोसा रखते है हम।।
वादा करते है हम !!

रिश्ता कभी प्यार …तो कभी गुस्से का…
ख़ामोशी की बाते दिल में रहे …भरोसा रिश्ते पे रहे…!!

अनमोल है और खूबसरत भी…कहे क्या …
बस अपने पास रखने का सुकून काफी है इस दिल को…

ये भरोसा के कुछ भी .. कही भी हो…
हमारा साथ हमेशा साथ रहेंगा…
कहने को कुछ कहते नहीं है…
पर प्यार दिल में हमेशा से है और रहेगा !!

उस वक़्त और इस वक़्त में कुछ नहीं बदला…भरोसा है, रिश्ता कायम है !!

भाई और बहन का रिश्ता तो इश्वर ने बनाया है…और खूबसूरत प्यार ने ।।
डोर तो अपनी जान है …!!

मुश्कुराते चेहरे बहुत कुछ कहते है…प्यार और आशिर्वाद दिल सें देते है!!
सलामत रहे ये रिश्ता हमारा…भरोसा बस अपने प्यार पे करते है…!!

इसे प्यार का बंधन शायद इसीलिए कहते है … 
जो है उसे भरोसा कहते है !!

प्यार से – राखी की शुभ कामनाएं !

…Yuhi Reh lete hai !!


वो ज़िक्र ही क्या जिसमे तुम न हो…
वो फ़िक्र क्या जिसमे तुम्हारी फिक्र न हो ।।

वो प्यार क्या जिसमे तुम न हो …
वो बात क्या जिसमे तुम्हारी बात न हो।।

ये पूछे के …ऐसा क्या है जिसमे तुम नहीं हो…
और ये शर्त हम मान ले के तुम नहीं हो।।

खामोश रहते है मगर आवाज़ दिल की हमेशा तुमसे ही जा मिलती है…
क्या कहे हम …बस जिक्र तुम्हारा ही हमेशा दिल से करती है।।

आवाज़ जब सुन लेते है कभी किसी हवा की …
तो ऐसा लगता है जैसे …चुपके से किसी ने कुछ कहा हो !!

कुछ कहते हुए हवा रुक जब जाती है …
तो लगता है मेरी आवाज सुनने को इंतज़ार कर रही हो !!

फूल की खुशबू …बारिश का पानी…बाँसुरी की आवाज़…गाने के शब्द …
जब मिलते है मुझसे ऐसा लगता है जैसे साथ चलते है !!

आरज़ू है बस अब इतनी सी कुछ साथ हम युहि रह लेते है !!

खवाइश के बंधन अब बोझ लगने लगे है …
चलो अंधरे में गुम हो लेते है …
कहीं मुझमे ही सिमट के रह जाते है … चलो युहि रह लेते है ।।

कुछ सच के साथ अपने हो लेते है …
ज़िक्र करते रहे जब… फिक्र थोड़ी सी अपनी होने देते है ।।


Waqt !!


बड़ा शोर करता है ये रात आजकल…
दिन में आजकल वक़्त थोड़ा मिलता है !!

न जाने कौन – कौन सी यादों में सिमटा रहता है…
पर जब भी मिलता है –
किसी न किसी वक़्त से मिला देता है।।

शोर में खुद को आज़ाद रखना आसान होता है…
ख़ामोशी में खुद को समेटना मुश्किल !!

ख़ामोशी तो सच बयान कर जाती है…
हर बार वो खुद से मिला जाती है !!

यादों की शोर में वक़्त रूठा सा मिलता है…
अपनी ही फितुर में खोया सा रहता है !!

आँसू नमकीन है …
पर दिल हर बार मीठा कुछ माँगता है !!
दिल उदास रहता है…
हर वक़्त ख़ुशी की तलाश करता है !!

वक़्त का ऐसा है
के हर बार नयी पहेली सुलझाने के लिए हमें मजबूर करता है ।।

वक़्त को रोक भी लेते है…
थोड़ा मुस्कुरा भी लेते है…
थोड़ा गुनगुना भी लेते है …
थोड़ा नाराज़गी भी जताते है !!

पर ये वक़्त ही है जो –
हर वक़्त कुछ कहते हुए …
सुनते हुए …कुछ युहि साथ गुज़र जाता है!!

रात वक़्त को समझाने लगता है…
खामोशी मे खुद को पाने लगता है !!

Shikayat !!


शिकायत!!

खुद से …खुदा से…वक़्त से…हालात से…
अपनी बेचैनी से …अपनी उम्मीद से…
न जाने कब किससे…क्यों ये शिकायत ??

बस ये शिकायत है !!


क्यों ये कहते हुए ख़ामोशी से शिकायत…
क्यों ये रहते हुए ज़िन्दगी से शिकायत…
क्यों ये बहते हुए आँसू से शिकायत…
क्यों ये जाते हुए प्यार से शिकायत…
क्यों ये आते हुए गुस्से से शिकायत…
क्यों ये छोटी -छोटी मुश्किलों से शिकायत…
क्यों ये दूर रहते रिश्तों से शिकायत…

क्यों है ये शिकायत ?

बस खुद से कह दे …के कुछ नहीं पाने की है चाहत…
कुछ खोने का गम नहीं… कोई पास हो उसकी आरज़ू नहीं …
बस खुद से उम्मीद है…शिकायत भी खुद से…
ज़िन्दगी साँसों से बंधी रहे …ज़िन्दगी बस यूँहि बीत जाए !!

कहना क्या और सुनना क्या…
बस आँसू आँखों से कुछ कह दे…
दिल थोड़ा सा मुस्कुरा दे…
दूर जो है वह पास आकर कुछ सुना दे…
आरज़ू बस दिल के कोने में … सूकून से सपने में खो जाए !!

कहते है – जब बात खुद की हो तो शिकायत भी अपनी सी लगती है…
कुछ कहती नहीं है…बस खुद में सिमट के रह जाती है !!

जब तक शिकायत है … प्यार भी है और नफरत भी !!
ज़िन्दगी भी है … और उम्मीद भी !!

शिकायत है इसलिए…

आपको ज़िन्दगी मुबारक !!

Rango se Mulakat !!


यू तो रंगों से हर रोज़ मिलते है…

ये रंग बढ़े ख़ास है –

ये बागों के फूल है… और कभी पतझड़ के सुखें पते है…
ये बारिश का पानी है… और कभी  उदासी के आँसू है…
ये ख़ुशी से खिलखिलाती हंसी है… तो कभी बस कुछ यादें है…
ये अपनों की तरह अभिमान का रंग है …तो कभी खामोशी है …
ये प्यार की तरह विश्वास का रंग है …तो कभी दोस्ती की लड़कपन है…
ये सूरज की किरने है …तो कभी चाँद की चाँदनी है …
इन रंगों के बिना ज़िन्दगी कुछ फ़ीकी सी लगती है !!

रंगों को मिलाकर एक रंग बनता है…
वैसे ही कई गुण मिलकर एक खूबसूरत इंसान बनता है !!

सतरंगी सपने जैसे …ज़िन्दगी के भी कई रंग होते है …
जब भी मिलते हैं… एक नयी उम्मीद से मिला जातें है …
हर बार अपने को खूबसूरत रखने की सलाह दे जाते हैं !!


ये एहसास के रंगों की भी अपनी पहचान होती है…
कुछ कहती है कुछ सुनती है …कुछ बस ऐसे ही छेड़ जाती है…
न जाने हमसे कौन – कौन सी बाते करती है और किस्से सुनाती है !!

रंगों की बोली तो एक ही है… बस हर रंग कुछ ख़ास होती है !!


हमारी ही तरह हर बार कुछ नयी सी दिखती है…
पर जब सब रंगों से मिलती है …कुछ अलग से निखरती है…
अपनी सारी खूबसूरती हर रंग में उड़ेल देती है…
हर रिश्ते में अपनी एक पहचान छोड़ देती है !!

हर बार हमसे ये कहती है –

ज़िन्दगी को रंगों जैसा बना कर रखे…
ज़िन्दगी जीने की ये खूबसूरत वजह होती है !!