…Aacha Laghta Hai !


तेरा साथ अच्छा लगता है !!

तेरी आगोश में सिमटे रहना…
और फिर वक़्त को वहीं रोक देना…अच्छा लगता है !!

ख़्वाब तुझसे है और हकीकत भी…
पर कभी-कभी ख्वाबो में रहना अच्छा लगता है !!

तेरे साथ अच्छा लगता है !!

यूँहीं मुस्कुराना और गले लगाना…
फिर कुछ बात पे …आँखों में नमी आ जाना…अच्छा लगता है !!
तेरे साथ सपनो को पूरा करना…अच्छा लगता है…

तेरे साथ अच्छा लगता है !!

वक़्त को तेरा मेरा साथ अच्छा लगता है …
और हमें, ये जज़्बात अच्छा लगता है!!

कुछ प्यार…कुछ शिकायत… कुछ आँखों से कहना अच्छा लगता है…
तेरे साथ अपनी बातें करना अच्छा लगता है !!

ज़िन्दगी में बहुत कुछ अधूरा छूट गया …
कुछ माँगा ..कुछ पाया ..कुछ कहानी अधूरी रह गयी …
कुछ पन्ने कभी पलटे ही नहीं …कहानी खामोश रह गयी !
फिर भी ,तेरे साथ ही अच्छा लगता है !!

सुना है वक़्त को दौड़ना पसंद है …
और मुझे ,तुम्हें अपने पास रखना अच्छा लगता है !!

सब खूबसूरत तो नहीं …सब कुछ पूरा तो नहीं…
फिर भी, सिर्फ तेरे साथ अच्छा लगता है !!

ज़िन्दगी तेरा साथ अच्छा लगता है !!

Tu Ek Hi Hai


तेरी तारीफ हम क्या करे…
तू तो एक ही है!

तेरी दुआ हम क्या करे…
तू दिल में एक ही है!

समझ सकते तो अच्छा था…
न समझे… तो भी ठीक है!

तू खुश रहे हमेशा…
न मै रहूॅं, तो भी ठीक है!!

साल यूॅंहिं गुज़र गए…
मेरे बाद भी गुज़र जायेंगे…
तेरी ख़ुशी जिसमे है…
वो तुझे मिल जाए!!

तू मेरी दुआ में शामील है…
तू जाने के नहीं… क्या पता??

तू दुआ है… तू उम्मीद है…
तुझसे ज़िन्दगी है!!

कुछ ख़ास है… तेरा और मेरा साथ…

तेरी तारीफ हम क्या करे… तू एक ही है…
तू बस एक ही है!!

Mere Jaane ke Baad


पल भर में उम्र ख़त्म हो जाती है… 
न जाने जिन्दगी कहाँ गुम हो जाती है!

जिस ज़िन्दगी में इतने सपने देखते है…
बस एक पल में राख बन जाती है…
ज़िन्दगी यूॅंहिं खत्म हो जाती है!

जिन सपनों के लिए हम सारी ज़िन्दगी जीते है…
बस एक पल में खुशियां बिखर जाती है!

जो आईना देखकर हम सजा सवरा करते है…
उसे आखरी बार हम देख भी कहॉं पाते है!

जो सोचा वो पा लिया…
जो कहा वो सुन लिया… एैसा होता कहाँ हैं!

जो रिश्ते कभी छूट गए…
वो मिलने फिर आ गए… मेरे जाने के बाद !!

ज़िन्दगी तू भी खूबसूरत है… दूर जाने के बाद…
फिर भी जीती है यादो में… दूर जाने के बाद!!