Teri Duaa Kar Rahe hai…


तुम दूर क्यों हो गयी…ये सवाल हमेशा रहता है …
तुमने दर्द इतना सहा …के दर्द भी तुम्हे और दर्द दे न पाया !!

तू चली गयी !!

ये जानते है हम …तुम जीना चाहती थी…
चाहा था तुमको जीने का सलीका सीखा देंगे…
जाते जाते तूने ही सीखा दिया…
मौत ज़िन्दगी का सच हैं!!

दुआ है तुम उस दुनिया में खुश रहो !!

न हुए दूर तुमसे …न जा सकते है…
बस आँखों से दूर हो गयी हो …
दिल में हमेशा मेरी प्यारी बहन की तरह रहती हो …!

तुम दूर क्यों हो गयी…ये सवाल हमेशा रहेगा …
पर दर्द से दूर हो गयी इस बात की तसल्ली रहती है !!

आज कहना बस यही है – तुम्हें याद कर रहे हैं
तू चली गई … पर तेरी दुआ कर रहे है !!

Deepawali Shubhkankshalu🎆


दिये वाली दिवाली… ख़ुशी और उम्मीद वाली दिवाली…

ख़ुशी आती है –
रंगोली की तरह… मिठाई और गुजिये की तरह…
चमकते झूमर की तरह… लगते है हर घर धरती पे, सितारों की तरह!!

इस बार कुछ अलग है, पर अपनी सी है…
इस बार दूर रहकर है, पर अपनी सी है!!

दुआ ख़ुशी की… लक्ष्मी के आगम की…
घर खूबसूरत लगता है – रौशनी, फूल और मिठाई से…

अपनों की खिलखिलाहट से…
फूल और माला द्वार पे… लगता है हर घर मंदिर की तरह!!

पकवान की खुशबू घर में उमंग लाती है…
घर में नए कपड़े और सामान नयी खुशियाँ लाती है!!

परन्तु… सच ये भी है –

कुछ घर में दिए नहीं जल रहे है…
अपनों की याद दिल को जला रही है…
आंसू थम नहीं रहे… और कुछ आवाज़ भी दिल को परेशान कर रही है!!

चलो कुछ नया करते है –
आज घर किसी और का रोशन करते है…
मिठाई खिलाके आते है…
कुछ बातें करके दिल को हौसला देते है!!

रंगोली की जगह उन हाथो को सहला आते है…
कुछ अरमान जो गुम हो गए, उन्हें फिर से रौशनी दे आते है!!

कुछ अलग करते है –
ख़ुशी और उम्मीद वाली दिवाली…
अपनों के दिल में बस कर करते है!!

आज दिल से दुआ करते है –
आपकी वृद्धि की… आपकी अच्छे स्वास्थ की…
आपकी मुराद पूरी होने की!!

इस दिवाली –
कुछ उम्मीद पूरी करते है!!

🕉 Deepawali Shubhkankshalu 🕉🎆🧨🎇

Hamara Bhi Hai!


इन रश्मों की दुनिया में…
कहीं हमारा,अपना वाला प्यार भी है!!

इन सवालों की दुनिया में…
कहीं हमारा, सच सा प्यार भी है!!

कहीं गुम हो न जाए दुनिया में…
एक छोटा – सा रिश्ता… हमारा भी है!!