Kyuki Tum Ho Maa !!


एक एहसास
एक उम्मीद
एक अपनापन
एक ताकत
एक हिम्मत
एक  संयम
एक मुस्कराहट
एक खिलखिलाहट
एक सुकून
तुम सब कुछ ।। तुम  प्रकृति।।
तुम माँ हो ।।

तुम्हारे कारण हम है
तुमसे हर सुख और दुख जुड़ा है ।।

तुम्हारे बिना हम क्या करते ?

तुम्हारे बिना सब कुछ अधूरा  होता….
तुमने हर बार हमारा साथ दिया….
हर बार साथ देने का वादा किया…
कहीं अगर कुछ गलत भी किया…
तो तुमने साथ नहीं छोड़ा
ये भरोसा दिया….साथ हूँ !!

आसान नहीं है माँ होना  !!

बड़ा मुश्किल है खुद को भूल के बच्चों के बारे में सोचना…
हर कदम पर बच्चों का साथ देना।।

पर तुमने हर बार किया…
और हर बार खुद को हमारे बाद रखा…

आसान कुछ भी नहीं था…
पर हाँ हर बार हस्ते हुए सब कुछ किया…
और हमे सब कुछ खूबसूरती से सिखाया !!

बड़ा आराम  सा है ….
क्युकि तुम हो माँ!!

आशिर्वाद तेरा बना रहे …
और इससे ज्यादा क्या मांगू…

जिंदगी को तेरे सीख से ख़ूबसूरत बना लेंगे …
तेरे आशिर्वाद से सब सीखा जो ,उससे खुद को माँ के रूप मे ढाल लेंगे….

उम्मीद है तुम्हारी तरह हम भी हर कर्म माँ का निभा लेंगे !!!

Everyday is Mothers Day :) Cheers to Motherhood !!

ReplyForward